पंजाब के जलालाबाद में नगर काउंसिल चुनाव के नामांकन पत्र भरने को लेकर मंगलवार की सुबह अकाली और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। पुलिस की मौजूदगी में दोनों तरफ से पथराव हुआ और गोलियां चलीं। घटना में दो अकाली कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की कार पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए गए।