वीडियो डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर Published by:
Krishan Singh Updated Tue, 02 Feb 2021 02:58 PM IST
himachal प्रदेश के hamirpur में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली Deeksha thakur ने smart washroom तैयार किया है। 13 साल की स्कूली छात्रा ने अपने model के जरिये 16 वर्ग फुट के छोटे Bathroom क्षेत्र में Squat toilet seat को European toilet sheet की तर्ज पर प्रयोग करने, Mini washing machine और गर्म पानी की सुविधाएं प्रदान की हैं। यही नहीं स्क्वॉट टॉयलेट शीट पर ढक्कन लगाकर वॉशरूम के पूरे क्षेत्र को नहाने और कपड़े धोने के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है। दीक्षा ने इस स्मार्ट वॉशरूम की टॉयलेट फ्लश को भी बहुपयोगी बना दिया है। फ्लश में मिनी वॉशिंग मशीन और mini geyser की तर्ज पर गर्म पानी की व्यवस्था भी की गई है। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि स्मार्ट वॉशरूम का मॉडल जिले के बाद प्रदेश स्तर पर Inspire Standard Award में भी अव्वल आया है। अब deeksha का यह model राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है।