जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जिनमें से दो को गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गोहा गांव निवासी रतनलाल अपने बेटे महेंद्र और परिवार की महिलाएं कविता, किरण और सविता के साथ खेत में सरसों काटने गए थे। उसी समय गांव के ही साहुन, रुजदार, हारून सहित 15-20 लोगों का एक समूह लाठी, फरसी, फावड़े और दराती जैसे धारदार हथियार लेकर वहां पहुंच गया और परिवार पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह हमला जमीन के विवाद को लेकर हुआ है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब वे अपनी ही जमीन से सरसों काट रहे थे, तब दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों, फावड़ा, दराती जैसे धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में रतनलाल समेत पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से रतनलाल और एक अन्य की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलवर रैफर किया गया है जबकि बाकी घायलों का इलाज रामगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।