उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में लगातार हो रही जल आवक के चलते उसका जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर चुका है। स्थिति को देखते हुए बांध प्रशासन ने कभी भी गेट खोलने की संभावना जताई है। इससे पहले बहाव क्षेत्र में रहने वालों को सतर्क रहने और आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है। माही परियोजना के अधिशासी अभियंता प्रकाशचंद्र रैगर ने बताया कि सोमवार शाम तक बांध का जलस्तर 278.95 मीटर तक पहुंच गया, जबकि चेतावनी स्तर 278.40 मीटर निर्धारित है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कैचमेंट एरिया और ऐराव नदी से पानी की आवक लगातार बनी हुई है, जिससे बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
बहाव क्षेत्र में सख्त चेतावनी
प्रशासन ने बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि, आवागमन या आवाजाही से सख्ती से परहेज करने की चेतावनी दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। मौसम विभाग ने 28 और 29 जुलाई को अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, हालांकि सोमवार को बांसवाड़ा शहर में दिनभर बारिश नहीं हुई। हालांकि, सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान जिले के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
प्रमुख वर्षा आंकड़े (मिमी में):
- सल्लोपाट: 75 मिमी
- शेरगढ़: 56 मिमी
- लोहारिया: 50 मिमी
- घाटोल: 46 मिमी
- जगपुरा: 42 मिमी
- बागीदौरा: 30 मिमी
- बांसवाड़ा व केसरपुरा: 24-24 मिमी
- भूंगड़ा: 25 मिमी
- गढ़ी: 23 मिमी
- सज्जनगढ़: 19 मिमी
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार फिर बढ़ सकती है, जिससे माही बांध में और अधिक जल भराव की संभावना है।