Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bhilwara News
›
Bhilwara News: Burnt Bolero Found in Fuliyakalan Creates Panic, Villagers in Fear, Police Begin Investigation
{"_id":"67cfc84485e169aa7504d26b","slug":"panic-due-to-finding-a-brunt-bolero-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2715152-2025-03-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: फुलियाकला में जली हुई बोलेरो मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: फुलियाकला में जली हुई बोलेरो मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 11 Mar 2025 11:54 AM IST
जिले के फुलियाकला थाना क्षेत्र के खेड़ा हेतम गांव में मंगलवार को अलसुबह यहां से गुजरने वाली नदी में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी एम पी 44 सीए 2961 के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। सूचना मिलते ही फुलियाकला थाना प्रभारी माया बैरवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आखिर यह बोलेरो यहां कैसे आई? इसे किसने और क्यों जलाया? क्या इसके पीछे किसी अपराध को छिपाने की साजिश है? इन सवालों ने ग्रामीणों को बेचैन कर दिया है।
खेड़ा हेतम निवासी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमेश्वरलाल गुर्जर ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति या समूह ने इस बोलेरो को यहां लाकर जलाया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी आपराधिक गिरोह या तस्करों की करतूत हो सकती है, जबकि कुछ इसे बजरी माफिया से जोड़कर देख रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि गाड़ी को जलाने के पीछे किसी बड़े अपराध को छिपाने का प्रयास किया गया है।
फुलियाकला थाना प्रभारी माया बैरवा ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बोलेरो किसकी थी और इसे जलाने का मकसद क्या था? कहीं यह घटना नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ी हुई तो नहीं है? या फिर इसे किसी अपराध को छिपाने के लिए जलाया गया? कहीं यह किसी बजरी माफिया का मामला तो नहीं है?
फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी हुई है। इस पूरे मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बोलेरो के मालिक की जानकारी जुटाने में लगी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।