{"_id":"67b1f9194264ec9c5a0aed78","slug":"shahpura-mla-vivadit-bol-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2634581-2025-02-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara: पोस्टर फाड़ने से जिला बनता है तो रोज फाड़े जाएं, विधायक लालाराम बैरवा ने दिया बयान; जानें क्या कुछ क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara: पोस्टर फाड़ने से जिला बनता है तो रोज फाड़े जाएं, विधायक लालाराम बैरवा ने दिया बयान; जानें क्या कुछ क
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Sun, 16 Feb 2025 09:12 PM IST
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने रविवार को फूलिया कला में आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्र के विकास और शाहपुरा को जिला बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि शाहपुरा को जिला बनाने के लिए हर स्तर पर विकास कार्य किए जाएंगे और सरकार से इस संबंध में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
पोस्टर फाड़ने पर तंज
विधायक बैरवा ने शाहपुरा को जिला बनाने की मांग के दौरान उनके पोस्टर फाड़ने की घटना पर व्यंग्य करते हुए कहा, "अगर पोस्टर फाड़ने से जिला बनता है, तो रोज़ फाड़ लें, लेकिन असल में जिला विकास से बनेगा।" उन्होंने जनता से अपील की कि सकारात्मक और ठोस प्रयासों के माध्यम से शाहपुरा को जिला बनाने के अभियान को आगे बढ़ाएं।
जनसुनवाई में समस्याओं पर चर्चा
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपे, जिन पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाहपुरा में उद्योग, कृषि और आर्थिक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे यह क्षेत्र आत्मनिर्भर बन सके।
विधायक बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार से विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, और कई नए विकास प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी बजट में शाहपुरा के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।
विधायक का भव्य स्वागत
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 51 किलो के फूलों की माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
शाहपुरा जिला बचाने का आंदोलन जारी
गौरतलब है कि शाहपुरा जिला समाप्त होने के बाद, शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति पिछले 46 दिनों से आंदोलन कर रही है। आंदोलन के तहत विधायक और मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपने, क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उपखंड कार्यालय के बाहर प्रतिदिन विभिन्न समाजों द्वारा धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।