{"_id":"68df760b70f4b6c264024d70","slug":"aligarh-news-crime-abhieshekgupta-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: तीन लाख की सुपारी...महामंडलेश्वर ने कराई थी अलीगढ़ के अभिषेक की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: तीन लाख की सुपारी...महामंडलेश्वर ने कराई थी अलीगढ़ के अभिषेक की हत्या
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 03 Oct 2025 12:36 PM IST
अलीगढ़ में महामंडलेश्वर व अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव अन्नपूर्णा भारती (पूजा शकुन पांडेय) और उनके पति अशोक पांडेय ने बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक को मारने के लिए तीन लाख की सुपारी दी थी। गिरफ्तार किए गए शूटर ने पुलिस को पूछताछ में यह बात बताई।
खैर के बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक गुप्ता की 26 सितंबर की रात हुई हत्या में शामिल रहे एक शूटर फजल को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया कि पुलिस अब दूसरे शूटर की तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता की 26 सितंबर की रात खेरेश्वर चौराहा पर बाइक सवार शूटरों ने हत्या कर दी थी।
इसमें परिजनों ने अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय, उसके पति राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अशोक पांडेय को 28 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसएसपी ने बताया कि शूटरों व महामंडलेश्वर की तलाश में थाना रोरावर पुलिस, स्वॉट, सर्विलांस व एसओजी की टीम जुटी हुई थीं। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर कस्बा खैर व शहर में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि घटना के वक्त दोनों शूटरों में से एक फजल निवासी नींवरी, गोंडा रोड रोरावर बाइक चला रहा था और उसने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे साथी आसिफ निवासी नींवरी रोड सोसायटी का चेहरा खुला हुआ था। पहचान के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी।
शाम को अभिषेक अपने पिताजी व चचेरे भाई के साथ रोडवेज बस में बैठकर खेरेश्वर चौराहे की तरफ चले तो उन्होंने रोडवेज बस का पीछा शुरू कर दिया। खेरेश्वर चौराहे पर पहुंचकर अभिषेक गुप्ता अपने पिता व चचेरे भाई के साथ जैसे ही बस से उतरकर पैदल पैदल आकर सिकंदराराऊ की ओर जाने वाली बस में चढ़ रहे थे, तभी मौका देख आसिफ ने तमंचे से गोली चला दी और घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।