रविवार को इलाहाबाद के नरूला रोड की पालकी गेस्ट हाउस में खुदामाने हज कमेटी की ओर से हज यात्रियों के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मौलाना सेफर रहमान ने हज के यात्रियों को बताया कि हज के दौरान पाक मक्का मस्जिद में और हर यात्रा के दौरान लोगों को अपने मन को पाक साफ रखना चाहिए और अल्लाह ताला की इबादत में गुजारना चाहिए। मौलाना ने ये भी बताया कि यात्रियों इस दौरान कौन-कौन सी बातें करनी चाहिए और कौन सी बातें नहीं करनी चाहिए।
Next Article