{"_id":"6856a51f39de1b725904e93e","slug":"video-amatha-ma-paca-sal-sa-bhama-pamaisa-hana-ka-raha-thakha-raha-mahal-samathhana-thavasa-ma-sanaii-paugdha-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी में पांच साल से भूमि पैमाइस होने की राह देख रही महिला, समाधान दिवस में सुनाई पीड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी में पांच साल से भूमि पैमाइस होने की राह देख रही महिला, समाधान दिवस में सुनाई पीड़ा
अमेठी में जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर शनिवार को जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। गौरीगंज तहसील में जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान की अध्यक्षता में समाधान दिवस में कुल 38 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से छह का मौके पर निस्तारण कराया गया।
पीपरपुर के बालीपुर डुहिया गांव निवासी ललिता देवी ने बताया कि उनकी नंबरी बाग पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। बीते पांच वर्षों से वह लगातार तहसील का चक्कर लगा रही हैं। 30 से अधिक बार शिकायत कर चुकी हैं। लेकिन, जमीन की पैमाइस अब तक नहीं हो सकी। लेखपाल-कानूनगो आते हैं और नाप किए बिना लौट जाते हैं।
गौरीगंज तहसील में समाधान दिवस के दौरान बालीपुर डुहिया की ही पिंकी कोरी ने भूमि पर कब्जे और विरोध करने पर मारपीट की शिकायत रखी। उसने कहा कि थाने में शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।
बरोलिया निवासी दुर्गेश मिश्र ने बताया कि चक मार्ग पर अवैध कब्जे के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। सैठा मार्ग निवासी प्रांजल सिंह ने भाई की मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि नगर पालिका गौरीगंज और रायबरेली प्रशासन एक-दूसरे के पाले में मामला डाल रहा है।
अजबगढ़ की रीता देवी ने पति की मृत्यु के बाद संपत्ति में हिस्सेदारी न मिलने की पीड़ा बताई। संभुई की एक महिला ने कहा कि उनका बिजली कनेक्शन बिना सूचना काट दिया गया है, कई बार ऊर्जा निगम के चक्कर काट चुकी हैं।
मछरिया गांव के कुबेर बहादुर ने कहा कि कोर्ट में दायर वाद की पत्रावली ही गायब है। लेखपाल और मालबाबू एक-दूसरे पर टालते हैं। तिलोई में 60, अमेठी में 28 व मुसाफिरखाना में 18 शिकायतें दर्ज हुईं। डीएम ने निर्देश दिए कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। इस मौके पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एसडीएम प्रीति तिवारी, सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, डीडीओ वीरभानु सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।