{"_id":"69301c798980f19ebe02a5ee","slug":"video-video-amathathhana-kharatha-thhama-kasana-ka-ha-raha-parashana-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video : अमेठी...धान खरीद धीमी, किसानों को हो रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video : अमेठी...धान खरीद धीमी, किसानों को हो रही परेशानी
फसल समर्थन मूल्य पर शुरू हुई धान खरीद में इस बार गति बेहद धीमी है। छह एजेंसी के 98 क्रय केंद्रों पर 33 दिन में लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 15 प्रतिशत ही खरीद हो सकी है। खरीद की सुस्त रफ्तार का मुख्य कारण तहसील में सत्यापन की लंबी प्रक्रिया और आई स्कैनर मशीन का बार-बार ठप होना बताया जा रहा है। समस्या का हल न निकलने से कई किसान क्रय केंद्रों पर पहुंचने के बाद निजी आढ़तों पर कम दाम में धान बेचने को मजबूर हैं।
पंजीकृत किसानों को टोकन देकर निर्धारित तिथि पर बुलाया जा रहा है। किसान ट्रैक्टर पर धान लादकर केंद्र पहुंच रहे हैं, पर खरीद से पहले होने वाली आई स्कैनर मशीन से सत्यापन में नेटवर्क बाधा सबसे बड़ी मुश्किल बन गई है। कई बार पूरे दिन में केवल दो से तीन किसानों का ही सत्यापन हो पाता है। अब तक 3452 किसानों से 3797.31 क्विंटल धान की ही खरीद हो सकी। समय पर खरीद न होने से किसान केंद्रों से लौटकर निजी आढ़तों पर धान बेच रहे हैं। इस स्थिति में लक्ष्य पूरा करना विभाग के लिए चुनौती बन गया है।
नेटवर्क बाधा से खरीद में देरी
गौरीगंज के असैदापुर स्थित विपणन शाखा में अब तक 94 किसानों से 5735 क्विंटल धान खरीदा गया। बुधवार को केंद्र पर मिले टिकरिया गांव के किसान कृष्ण कुमार पांडेय ने बताया कि सत्यापन में नेटवर्क बाधा से एक घंटे से अधिक समय लगा। अमिया गांव के विभय सिंह ने कहा कि वे धान लेकर पहुंचे हैं, सत्यापन के बाद ही खरीद संभव होगी। क्रय केंद्र प्रभारी श्यामू मिश्र ने बताया कि तौल उसी दिन कराई जाती है, पर नेटवर्क समस्या से सत्यापन में समय लगता है।
गोरखापुर केंद्र पर खरीद बेहद कम
गोरखापुर क्रय केंद्र पर 33 दिन में केवल 23 किसानों के 1020 क्विंटल धान की खरीद हो सकी। 30 किसान अभी भी खरीदी के इंतजार में हैं। फुला का पुरवा गांव के अभिषेक सिंह ने बताया कि वे सुबह पहुंच गए थे और दोपहर बाद उनके धान की तौल पूरी हुई। केंद्र प्रभारी निर्भय सिंह ने कहा कि मिलर्स के धान नहीं उठाने से भंडारण दबाव बढ़ गया है, जिससे खरीद प्रभावित हो रही है।
नहीं आ रहे किसान
सहकारी समिति निगोहा पर 33 दिन में केवल आठ किसानों से 594 क्विंटल धान खरीदा गया। बुधवार को पीढ़ी गांव के शिव शंकर तिवारी की खरीद चल रही थी। किसान कौशल किशोर और शिव शंकर ने बताया कि क्रय केंद्र पर बिक्री में कोई रुकावट नहीं दिखी। केंद्र के सचिव मायाकांत पांडेय ने कहा कि खरीद प्रक्रिया सुचारू चल रही है, पर किसान कम आ रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।