Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Amroha News
›
Kartik Purnima fair was inaugurated with great fanfare with chanting of mantras and milk bath in the Ganga
{"_id":"6907408476d607cf7f00e5fe","slug":"video-kartik-purnima-fair-was-inaugurated-with-great-fanfare-with-chanting-of-mantras-and-milk-bath-in-the-ganga-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"मंत्रोच्चार और गंगा में दुग्धाभिषेक के साथ हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेले का भव्य रूप से शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंत्रोच्चार और गंगा में दुग्धाभिषेक के साथ हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेले का भव्य रूप से शुभारंभ
तिगरी में गंगा तट पर लग रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले का मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, डीएम निधि गुप्ता वत्स, एसपी अमित कुमार आनंद ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ हवन में आहुतियां प्रदान कर गंगा मैया से मेला सकुशल संपन्न की कामना की। गंगा में दुग्धाभिषेक किया और मछलियां छोड़ी गईं।
उत्तर भारत के प्रमुख मेलों में शुमार तिगरी में गंगा तट पर लग रहे कार्तिक मेले में कई दिन से आस्था का समुद्र उमड़ रहा है। कई किमी के दायरे में बसा मेला रात को रंग बिरंगी रोशनी से ध्यान आकर्षित कर रहा है। हिंडोले और झूलों पर लगी रंग बिरंगी रोशनी अलग ही सुंदर छटा बिखेर रही है। देवोत्थान एकादशी पर शनिवार शाम को मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान पंडित गंगासरन शर्मा के नेतृत्व में पंडित दयानंद शर्मा, ऋषभ शर्मा, शैलेष शर्मा, योगराज शर्मा, शनि शर्मा, हृदेश शर्मा ने गंगा किनारे भव्य वेदी बनाई। जिसमें मंत्रोच्चारण करते हुए आगरा से आए आचार्य राहुल रावत ने हवन में आहुतियां प्रदान कराईं। इसमें वैंक्टेश्वर यूनिवर्सिटी से राजीव त्यागी, शशि जैन, हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, भाकियू नेता दानवीर सिंह, विचित्र भाटी, रीना रानी, पिंटू भाटी, विजयभान सिंह, अभिनव कौशिक, कुंवरपाल खड़गवंशी आदि ने आहुतियां प्रदान कर गंगा मैया से मेले को सकुशल संपन्न कराने की कामना की। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने
पतित पावनी की जलधारा में दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान मछलियां भी छोड़ी गईं। इस मौके पर पूर्व विधायक संगीता चौहान, प्रवीण अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, डॉ. राजीव शुक्ला, महेश प्रधान, सोनू सिंह भड़ाना और पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।