{"_id":"6908b8195b137f12b202f30a","slug":"video-video-bharaica-ma-ifaka-gathama-para-daepa-khatha-ka-le-maca-maramara-kasana-ma-narajaga-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video : बहराइच में इफ्को गोदाम पर डीएपी खाद के लिए मची मारामारी, किसानों में नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video : बहराइच में इफ्को गोदाम पर डीएपी खाद के लिए मची मारामारी, किसानों में नाराजगी
शहर के गोंडा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित इफ्को गोदाम पर डीएपी खाद लेने के लिए इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। किसानों को खाद के लिए पूरी-पूरी रात लाइन में बैठना पड़ रहा है, इसके बावजूद अधिकांश किसान खाली हाथ ही लौट रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कई किसान लगातार चार से पांच दिनों से केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी उन्हें डीएपी नहीं मिल रही। इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
कमोलिया गांव के किसान परदेसी ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से गोदाम पर आ रहे हैं। रातभर लाइन में बैठने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिली। मकरंदपुर गांव के किसान रिंकू जायसवाल ने बताया कि वह एक दिन पहले देर रात में ही लाइन में लग गए थे। सुबह गोदाम खुलते ही वितरण शुरू हुआ, लेकिन 50 टोकन तक ही खाद बांटी गई। उनका नंबर 51 था, इसलिए उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। कमोलिया के ही किसान श्रीनिवास ने कहा कि वह पिछले पांच दिनों से गोदाम के चक्कर लगा रहे हैं। सुबह चार बजे से लाइन में बैठे हैं, लेकिन हाथ पर टोकन लिखे होने के बावजूद प्रभारी ने उन्हें खाद देने से मना कर दिया। किसानों ने प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव ने बताया कि इफ्को केंद्रों पर टोकन व्यवस्था के तहत ही खाद का वितरण किया जा रहा है। यदि किसानों के आरोप सही पाए जाते हैं, तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।