{"_id":"68d28dab0b7d49dac504bc34","slug":"video-video-jaesata-ka-salb-ma-bthalva-sa-aamajana-ka-malga-lbha-kabnata-matara-na-salb-ma-bthalva-ka-tha-janakara-2025-09-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: जीएसटी के स्लैब में बदलाव से आमजन को मिलेगा लाभ, कैबिनेट मंत्री ने स्लैब में बदलाव की दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: जीएसटी के स्लैब में बदलाव से आमजन को मिलेगा लाभ, कैबिनेट मंत्री ने स्लैब में बदलाव की दी जानकारी
जीएसटी के स्लैब में बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला है।शिक्षा के साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी लोगों को जीएसटी के स्लैब में बदलाव से लाभ मिलेगा। नवरात्रि में दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ खाद्य सामग्री का मूल्य घटने से आमजन को काफी राहत मिलेगी। वाहन खरीदने वालों को भी जीएसटी में 10 प्रतिशत का छूट मिलेगा।
यह बातें बुधवार को भाजपा कार्यालय अटल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जीएसटी के स्लैब में बदलाव से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कही। सूबे के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लंबे समय से किसान, छोटे व्यापारी एवं आम जनमानस जीएसटी में बदलाव की मांग कर रहा था। पीएम मोदी ने पांच एवं 18 प्रतिशत दो स्लैब में जीएसटी का बदलाव किया है।
आम उपभोक्ताओं के जरूरत की चीजों पर ज्यादातर जीएसटी शून्य हो गया है। इससे लोगों को अब जरूरत की चीजें सस्ती मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में लोग वाहनों की खरीदारी करते हैं। ऐसे में लोगों को वाहन खरीदने पर भारी छूट मिलेगी। मोटरसाइकिल व कार आदि पर अब 28 की जगह 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी का भुगतान करना होगा। मंत्री बोले कि फाइव स्टार होटल को छोड़कर सभी होटलों को जीएसटी में बदलाव से लाभ मिलेगा।
बताया कि 2017 में 65 लाख करदाता जीएसटी जमा करते थे लेकिन 2025 में करदाताओं की संख्या एक करोड़ 51 लाख हो गई है। जीएसटी का पैसा देश के विकास में उपयोग किया जा रहा है। सन 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य जीएसटी में बदलाव से पूरा हो जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह एवं जिला मीडिया संयोजक अवधेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।