{"_id":"688e09e9faa1ac08240c6e9f","slug":"video-brabka-ma-gashal-ma-lga-raha-sasatava-kamara-kalkatarata-ma-bnaga-kataral-nprma-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"बाराबंकी में गोशाला में लग रहे सीसीटीवी कैमरे, कलेक्ट्रेट में बनेगा कंट्रोल रूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाराबंकी में गोशाला में लग रहे सीसीटीवी कैमरे, कलेक्ट्रेट में बनेगा कंट्रोल रूम
बाराबंकी में गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनकी निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। डीएम सीधे गोशाला का हाल देख सकेंगे। वेब कास्टिंग के जरिए शासन भी जिले के किसी भी गोशाला की हालत लाइव देख सकेगा।
फतेहपुर तहसील क्षेत्र में गोशाला के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करीब पूरा हो चुका है। अन्य ब्लॉक में भी कुल मिलाकर 167 कैमरे लगाए जा चुके हैं। जिले की 109 गोशालाओं में फिलहाल करीब 29 हदार गोवंशीय मवेशी (इनमें गाय, सांड, बैल और बछड़े) शामिल हैं। उनकी समय पर देखभाल, चारा-पानी की व्यवस्था और चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित कराने के लिए यह तकनीकी पहल जरूरी मानी जा रही है।
गोशालाओं में लगाए जा रहे कैमरों की लाइव फीड को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम से देखा जाएगा। वहीं, शासन में बैठे अधिकारी भी वेब कास्टिंग के माध्यम से किसी भी समय किसी भी गोशाला की गतिविधियों को देख सकेंगे। इससे पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित हो सकेगी।
विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत घेरी में 204, मवैया में 87, मदनपुर में 74, बिलौली हजरतपुर में 120, गुड़ोली में 52, गौरा सैलाक में 494, इसरौली में 80, शाहपुर में 79 व टड़वागदमानपुर में 151 मवेशी गौशालाओं में पल रहे है। इन सब में कैमरे लग गए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल कुमार अवस्थी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कैमरे लगाए गए हैं। 223 कैमरे लग चुके हैं। करीब इतने ही कमरे और लगेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।