{"_id":"6964f3bbca41be6d3505f79a","slug":"video-video-vata-thaya-ya-naha-vakasa-sabka-hagabrabka-ma-bl-bhajapa-ka-parathasha-athhayakashha-pakaja-cathhara-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: वोट दिया या नहीं विकास सबका होगा....बाराबंकी में बोले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: वोट दिया या नहीं विकास सबका होगा....बाराबंकी में बोले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सोमवार को बाराबंकी की धरती से 2027 के चुनावी संग्राम का शंखनाद करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास में जाति-पांति या वोट की शर्त नहीं लगाती। हम उनका भी विकास करते हैं जो वोट देते हैं, और उनका भी जो वोट नहीं देते। यही भाजपा का संस्कार है।
लखनऊ से अयोध्या जाते समय बाराबंकी में 11 स्थानों पर हुए भव्य स्वागत के बाद रामसनेहींघाट में राज्यमंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि घर-घर जाकर यह भ्रम दूर करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि पार्टी की असली ताकत उसका कार्यकर्ता है। मैं स्वयं कार्यकर्ता से केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय कर चुका हूं। बिना कार्यकर्ता कुछ भी संभव नहीं। कार्यकर्ताओं के जोश से अभिभूत पंकज चौधरी ने कहा कि आपके उत्साह ने मेरे सिर पर कर्ज चढ़ा दिया है, जिसे मैं पूरा करके दिखाऊंगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का नारा है सबका साथ, सबका विकास, इसी सोच के बल पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा किया जाएगा। यह लक्ष्य केवल सरकार से नहीं, संगठन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही संभव है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। इसलिए 2027 का विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
रामसनेहींघाट पहुंचकर पंकज चौधरी ने अयोध्या से जुड़ी स्मृतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार अयोध्या आए थे, तब भी सतीश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का ऐसा ही सैलाब देखा था, आज वही दृश्य फिर दिख रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री ने उनको भगवान श्री राम की तस्वीर व गदा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह,जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा,विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह , उपेंद्र सिंह रावत, लल्लू सिंह, शरद अवस्थी , संतोष सिंह,अवधेश श्रीवास्तव, शशांक कुसुमेश, अरविंद मौर्य, हरगोविंद सिंह ,अमरीश रावत, राम कुमारी मौर्य, राजकिशोर मौर्य, विजय आनंद बाजपेई,जगदीश गुप्ता, रोहित सिंह, पवन सिंह रिंकू, सिद्धार्थ अवस्थी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।