बरेली में श्री गुरु गोबिंद सिंह के पावन प्रकाश पर्व की खुशी में बृहस्पतिवार को नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें शामिल गतका पार्टी के कलाकारों ने अपने हैरतअंगेज करतब से सबको हैरत में डाल दिया। इस दौरान रंजीत नगाड़ा, ढोल की टीम और बैंड आकर्षण का केंद्र बने रहे। खालसा पंथ सुखमनी सेवा सोसाइटी व गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से बरेली की समस्त प्रबंधक कमेटियों और समस्त गुरु नानक नामलेवा संगत के सहयोग से श्री गुरु गोबिंद सिंह के पावन प्रकाश पर्व की खुशी में नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कोहाड़ापीर से निकाला गया।
साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब व पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन दोपहर में आरंभ हुआ, जो अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ गुरु गोबिंद सिंह नगर (मॉडल टाउन) स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में नानकमता साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की विशेष पालकी बस फूलों से सुसज्जित थी, जिसमें साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब को विराजमान किया हुआ था। ग्रंथी साहिब चंबर साहिब की सेवा कर रहे थे। पालकी बस के पीछे अखंड कीर्तनी जत्था, सिख सेवक जत्था, गुरु सेवक कीर्तनी जत्था एवं कलगीधर कीर्तनी जत्था गुरवाणी कीर्तन गायन करते चल रहे थे।
पंजाब का पाइप बैंड नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहा था। इस दौरान खालसा पंथ सुखमनी सेवा सोसाइटी के मुख्य सेवादार तिरलोचन सिंह, महासचिव परमिंदर सिंह,एमपी सिंह, अमरजीत सिंह बख्शी, प्रिंस, राजेंदर सिंह, ज्ञानी काला सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, विक्की बग्गा, हरनाम सिंह, गुरदीप सिंह, अमरजीत सिंह, मिंटू छाबड़ा, एपी सिंह, उपकार सिंह, दीपक जोत सिंह आदि का सहयोग रहा।