{"_id":"67666967121b0b942304e56c","slug":"video-a-health-worker-died-after-being-hit-by-a-tractor-in-bhadohi","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही में ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्वास्थ्यकर्मी की मौत, देर रात ड्यूटी से घर लौट रहा था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही में ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्वास्थ्यकर्मी की मौत, देर रात ड्यूटी से घर लौट रहा था
गोपीगंज कोतवाली के अमिलौर गांव मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गयी। वह देर रात हॉस्पिटल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। परिजनों का आरोप है कि इस मार्ग से हर दिन बड़ी मात्रा में अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर से ढोया जाता है। उसी ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी जान गयी है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के के नंदिनी गांव निवासी साहब लाल का पुत्र डॉ. राज मल्होत्रा भदोही के एक निजी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देता है। रात करीब 10 बजे वह हॉस्पिटल से खाली होकर अपने बाइक से घर जाने के लिए रामपुर घाट के चह की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही उसकी बाइक अमिलौर गांव के सामने पहुंची थी। रामपुर घाट से बालू लादकर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही जहाँ मौत हो गई। वही ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जेसीबी से पलटी ट्रैक्टर और ट्राली को उठवाकर अपने कब्जे में ले ली। वहीं परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मामले में मृतक के भाई अनुज ने आरोप लगाया कि रामपुर घाट पर जबरदस्त तरीक से अवैध खनन चल रहा है। रात्रि में ट्रैक्टर चालक मनमाना ट्रैक्टर चलाते है। उसी कारण भाई की मौत हुई है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक को एक डेढ़ वर्षीय पुत्र कृष्णा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।