Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bhadohi News
›
VIDEO : The atmosphere in Bhadohi turned into mourning before the wedding, the son's wedding was on December 2 the son died in a collision with a tempo
{"_id":"6741bfe3e4e72dad04011ec9","slug":"video-the-atmosphere-in-bhadohi-turned-into-mourning-before-the-wedding-the-sons-wedding-was-on-december-2-the-son-died-in-a-collision-with-a-tempo","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही में शादी से पहले मातम में बदला माहौल, दो दिसंबर को थी बेटे की शादी, टैंपो की टक्कर से चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही में शादी से पहले मातम में बदला माहौल, दो दिसंबर को थी बेटे की शादी, टैंपो की टक्कर से चली गई जान
ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर नहर पुलिया के पास तेज रफ्तार टैंपो चालक की टक्कर से कालीन बुनकर की मौत हो गयी। वहीं उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई ज्ञानपुर में शादी की खरीदारी कर घर वापस लौट रहे थे। मृतक के बेटे की दो दिसंबर को शादी है। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरईराजपुतानी निवासी राकेश कुमार बिंद (45) शुक्रवार की शाम अपने भाई मिठाई लाल बिंद (48) ज्ञानपुर में शादी की खरीदारी करने आए थे। मिठाई लाल बिंद के पांच बच्चों में एक बेटी की शादी हो गयी हैं। वहीं एक कुंवारी हैं। वहीं तीन बेटे भी अभी कुंवारे हैं। जिसमें सबसे बड़े बेटे की दो दिसंबर को शादी होने वाली थी। घर इसकी को लेकर खुशी और उल्लास का माहौल था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। दोनों भाई शुक्रवार की शाम ज्ञानपुर में लगे हस्पशिल्प मेले में खरीदारी को आए थे। दोनों सामान खरीदकर घर वापस जा रहे थे। बताया जा रहा है दोनों सिंहपुर नहर पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि इस बीच एक टैंपों चालक तेज गति से आता हुआ उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां मिठाई लाल बिंद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राकेश बिंद का गोपीगंज के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टैंपों चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरिवां निवासी टैंपों चालक को हिरासत में ले लिया। दूसरी तफ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पत्नी गायत्री देवी के साथ बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।