ट्रेलर का टायर फटा, डिवाइडर तोड़ नाले में फंसा वाहन, देखें VIDEO
Trailer tyre burst vehicle broke divider and got stuck in drain
औराई कोतवाली क्षेत्र के घोसिया बाजार के सिक्सलेन पर शनिवार को भोर में नाले की वजह से बड़ा हादसा टल गया। टायर फटने से अनियंत्रित ट्रेलर नाले के पास जाकर फंस गया, जबकि उसके बगल में ही तीन सफाईकर्मियों का पूरा परिवार छप्पर और टीनशेड में सो रहा था। उड़िया के खड़गपुर से सरिया लेकर एक ट्रेलर प्रयागराज की ओर जा रहा था। शनिवार की भोर में घोसिया बाजार के मध्य में ट्रेलर का अगला टायर फट गया। इससे वह असंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सर्विसलेन पर जा पहुंची और बगल के नाले से टकरा गई। इससे ट्रेलर का अगला हिस्सा हाइवे की मुख्य सड़क की ओर घूम गया। अगर ट्रेलर नाले के ऊपर चढ़ जाता तो घोसिया नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात तीन परिवारों के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली जाती। वहीं पर कई साल से सफाईकर्मी नाले के बगल ईंट की दिवार और छप्पर लगाकर अपनी जिंदगी गुजर बसर करते हैं। ट्रेलर चालक अजमेर निवासी रसूल के सिर में हल्की चोट लगी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।