{"_id":"679f0d8c133dbd3071077d9d","slug":"video-two-arrested-including-a-history-sheeter-with-a-bounty-of-25-thousand-in-bhadohi-encounter","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार, तफ्तीश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार, तफ्तीश जारी
ऊंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर जिबराईल उर्फ गूंगे को गिरफ्तार कर लिया। जिबराईल वाहन चोरी और पशु तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त था। पुलिस ने उसके साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात शाम पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बसही नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे और फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें जिबराईल के बाएं पैर में गोली लगी। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे (315 बोर) और चार कारतूस (दो जिंदा, दो खोखा) बरामद किए। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। अभियुक्त जिबराईल थाना गोपीगंज का हिस्ट्रीशीटर है और कई मामलों में वांछित था। वह वाहन चोरी के बाद चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करता था। पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस समय महाकुंभ को लेकर बार्डर पर कड़ी चौकसी है। रात में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।