{"_id":"688b3e3eaebd3aa63b019e58","slug":"video-bijnor-another-leopard-caught-in-a-cage-in-keshopur-forest-in-dhampur-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bijnor: स्योहारा में केशोपुर के जंगल में फिर एक और गुलदार पिंजरे में हुआ कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: स्योहारा में केशोपुर के जंगल में फिर एक और गुलदार पिंजरे में हुआ कैद
डिंपल सिरोही
Updated Thu, 31 Jul 2025 03:28 PM IST
बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर के जंगल में बुधवार देर शाम एक और गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को पिंजरे सहित कब्जे में ले लिया है। रेंजर गोविंद राम गंगवार ने बताया कि इसी गांव में रविवार को तीन दिन पहले भी एक नर गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था। जिसे मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने यूपी- उत्तराखंड सीमा से लगे पौड़ी गढ़वाल के वनों में छुड़वा दिया था
लेकिन ग्रामीणों की मांग पर केशोपुर के जंगल में विभाग की ओर से एक और पिंजरा लगा था। जिसमें बुधवार की शाम एक गुलदार और कैद हो गया। यह गुलदार मादा है या नर।
इसके बारे में अभी बता पाना संभव नहीं है, लेकिन वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरे में कैद हुए गुलदार को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। रेंजर का कहना है कि गुलदार को धामपुर रेंज कार्यालय लाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सुझाव दिया है कि वह धैर्य बनाए रखें । वन विभाग की ओर से गुलदार पकड़ने के लिए और कई स्थानों पर पिंजरे लगा रखे हैं । उन्होंने लोगों से जंगलों में खेती-बाड़ी का कार्य बड़ी सावधानी से किए जाने का सुझाव दिया।
कहा कि वह वन्य जीवों के साथ छेड़छाड़ न करें । यदि कोई सूचना मिलती है तो वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।