{"_id":"683d64d94cccf93a6d009e91","slug":"video-gada-ka-tana-paravara-para-tata-thakha-ka-pahaugdha-saugdhaka-hathasa-ma-cara-lga-ka-mata-2025-06-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"गोंडा के तीन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में चार लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोंडा के तीन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में गोंडा के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग इंगेजमेंट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर गए थे। वहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर घर के लोग बाराबंकी के लिए रवाना हो गए। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।
शहर के पीपल तिराहा निवासी राजवीर कुशवाहा उर्फ सुधीर (32) , उनकी पत्नी शांती सिंह उर्फ सुनीता (30), बहनोई रमाशंकर मौर्या (40) निवासी खिराभा कोतवाली नगर राजवीर के चचेरे भाई अवध नरेश की सगाई रस्म के लिए कानपुर गए थे। वाहन अयान (22) चला रहा था। सगाई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग रविवार की देर शाम कानपुर से घर के लिए निकले थे।
बाराबंकी के रामनगर के पास ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रमाशंकर की पत्नी पूजा मौर्या (38), पुत्र दक्ष उर्फ आयुष व राजवीर की बेटी अनवी (5) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिली तो घर के लोग अवाक रह गए।
राजवीर के वृद्ध पिता शंकर कुशवाहा फफक-फफक कर रो रहे हैं। रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। शंकर रोते हुए बोले-भगवान ये क्या कर दिया। बेटे-बहू दोनों को छीन लिया। मौत की सूचना मिलते ही घर के कई लोग बाराबंकी रवाना हो गए। वहीं, खिराभा के प्रधान प्रतिनिधि बद्री विशाल पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रमाशंकर के परिवार के लोग बाराबंकी चले गए हैं। घर में सिर्फ रमाशंकर के बुजुर्ग मां-बाप ही हैं।
शहर के इमामबाड़ा मोहल्ला निवासी वाहन चालक अयान के घर पर मोहल्ले के लोग एकत्र थे। घर के अंदर उसकी मां रुकसाना को महिलाएं ढांढस बंधा रही थीं। अयान के नाना ननकू ने बताया कि अयान घर का इकलौता था। उसके पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी है। अयान की किसी तरह कमाकर घर चलाता था। अब मां की देखभाल कौन करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।