{"_id":"68f33efd6e87c59b3803fe4e","slug":"kannauj-objectionable-hoardings-were-put-up-to-spoil-the-atmosphere-police-immediately-removed-them-2025-10-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kannauj: माहौल बिगाड़ने के लिए लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग्स, पुलिस ने तुरंत हटवाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj: माहौल बिगाड़ने के लिए लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग्स, पुलिस ने तुरंत हटवाए
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 18 Oct 2025 12:47 PM IST
Link Copied
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे में दीपावली से ठीक पहले माहौल खराब करने की नीयत से कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर आपत्तिजनक होर्डिंग लगाकर सनसनी फैला दी। इन पोस्टरों पर “अपना त्योहार अपनों से व्यवहार” और “जात-पात की करो विदाई, हिंदू हिंदू भाई-भाई” जैसे नारे लिखे गए थे। रातों-रात लगाए गए इन बैनरों ने सुबह होते ही नागरिकों और राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिससे नगर में चर्चा फैल गई।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी होर्डिंग्स को हटवा दिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पोस्टरों पर दर्ज नाम और पते के आधार पर संबंधित लोगों से संपर्क किया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा न दोहराएं।
एसपी विनोद कुमार ने कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने नगर में अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि त्योहार पर समाज में नफरत फैलाने की कोशिशें निंदनीय हैं। त्योहारों का मकसद लोगों को जोड़ना होता है, न कि बांटना।
अखिलेश ने आगे कहा कि “त्योहार परस्परता के प्रतीक होते हैं — किसी की माटी, किसी का दीया, किसी की बाती, किसी का तेल, किसी की मिठाई और किसी की फुलझड़ी मिलकर ही दीपावली का असली रूप बनाते हैं। सौहार्द रहेगा तो त्योहार भी बचेगा।”
कन्नौज पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि जिले में शांति और भाईचारे का माहौल बिगाड़ने की किसी भी साजिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाली भ्रामक बातों पर विश्वास न करें और त्योहार को शांति, सद्भाव और एकता के साथ मनाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।