कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बस ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा किया और मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामला शांत कराया। पुलिस ने इस दौरान हवाई फायरिंग भी की। पथराव में एसपी वेस्ट समेत कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए।