मेरठ के कालका डेंटल कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने खूब बवाल किया। इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चैंपियन ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैच के बाद पाकिस्तान की जीत पर इस कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों ने जश्न मनाया। उन्होंने भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी खुशियां व्यक्त की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस कॉलेज के अन्य छात्रों ने प्रबंधन से शिकायत की थी लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।
Next Article