{"_id":"675ee0cd8cd711fd0505ae56","slug":"video-raebareli-jal-ka-pahal-sasatha-ka-jayata-mathhava-bcaca-ka-kalma-kapa-va-paramanaepatara-thakara-kaya-samamanata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Raebareli: जिले के पहले सांसद की जयंती: मेधावी बच्चों को कलम-कॉपी व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Raebareli: जिले के पहले सांसद की जयंती: मेधावी बच्चों को कलम-कॉपी व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
रायबरेली जिले के खीरों विकास क्षेत्र के लल्लाखेड़ा गांव में रविवार की शाम जिले के पहले सांसद स्व. बैजनाथ कुरील की जयंती और उनके भतीजे पूर्व विधायक स्व. रामदुलारे कुरील का स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर कंपोजिट विद्यालय लल्लाखेड़ा में पढ़ने वाले सभी बच्चों को प्रमाणपत्र व कॉपी-पेन बांटा गया तो मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
बैजनाथ कुरील के पैतृक गांव लल्लाखेड़ा में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ उनके पुत्र व पूर्व चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल कमलेश चंद्रा, पत्नी रेखा चंद्रा और अन्य परिजनों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। कमलेश चंद्रा ने कहा कि 15 दिसंबर 1920 को लल्लाखेड़ा में जन्मे मेरे पिता स्व. बैजनाथ कुरील साधारण परिवार से थे। जवाहर लाल नेहरू के संपर्क में आए तो 1951 में नौकरी छोड़कर राजनीति में आ गए। वर्ष 1952 में सांसद चुने गए। लगातार छह बार सांसद रहे और केंद्रीय मंत्री भी बने।
पूर्व सांसद के पौत्र वीरेंद्र कुरील व पुत्री सुमन व्यास ने बताया कि बैजनाथ कुरील के भतीजे स्व. रामदुलारे कुरील ने 26 जून 1928 को लल्लाखेड़ा में जन्म लिया। जो बछरावां विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता नीरज हंस ने तथा अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक राम गुलाम ने किया।
इस मौके पर हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, नरेंद्र कुरील, मीना कुरील, मधु कुरील, सुशील कुरील, राजीव व्यास, सुनील कुमार, नीलम, विश्वनाथ प्रसाद, ओम प्रकाश शुक्ला, प्रियंका रावत ने प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील व उनके भतीजे राम दुलारे कुरील की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।