{"_id":"68bae6f966e6e8977507f240","slug":"video-rayabral-ma-hatal-ma-ghasa-dapara-sacalka-oura-karamacaraya-na-bhagakara-bcaii-jana-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"रायबरेली में होटल में घुसा डंपर, संचालक और कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायबरेली में होटल में घुसा डंपर, संचालक और कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
यूपी के रायबरेली में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार डंपर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे किनारे स्थित होटल में घुस गया। होटल संचालक और कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि घटना के समय होटल में ग्राहक मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में कुर्सी, मेज समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे से हाईवे पर आधा घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर की रफ्तार अधिक थी। इसलिए वाहन अनियंत्रित होकर होटल में घुसा। पुलिस ने डंपर कब्जे में लेकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया।
शहर के आईटीआई मोड़ के पास हाईवे किनारे खानपान का होटल है। शाम करीब 4.00 बजे रायबरेली से लखनऊ की तरफ जा रहा डंपर होटल के अंदर घुस गया। उस समय होटल पर संचालक और कर्मचारी ही मौजूद थे, जो दूसरे कक्ष में बैठे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में डंपर आया। होटल के शटर को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। संचालक और कर्मचारी भाग खड़े हुए। यही नहीं होटल के अंदर डंपर के घुसने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।
संचालक प्रशांत के मुताबिक हादसे में होटल का शटर, मेज, कुर्सी समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हम लोगों ने भागकर जान बचाई। शाम के वक्त ग्राहकों का कम आना-जाना रहता है। उधर, हाईवे के किनारे घटना से दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। जेसीबी मंगाकर डंपर को हटाकर बाहर किया गया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका। मिल एरिया थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।