{"_id":"67b731b9e847e586f60d4100","slug":"video-electrical-second-year-team-won-the-final-match-in-badminton-in-shahjahanpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, बैडमिंटन में इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष ने जीता फाइनल मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, बैडमिंटन में इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष ने जीता फाइनल मुकाबला
शाहजहांपुर में इंटीग्रल विश्वविद्यालय केंद्र 13वीं तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि डीआईओएस हरिवंश कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता ने विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
खेलकूद में विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले गए। वॉलीबॉल के रोमांचक फाइनल मुकाबले में डिप्लोमा सिविल की टीम ने कप्तान अरमान खान के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करते हुए डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल की टीम को 2-1 से पराजित जीत दर्ज की। बालक वर्ग बैडमिंटन में इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष के छात्र मोहम्मद फैजान खान की टीम विजेता रही। उत्कर्ष सक्सेना एवं सिविल द्वितीय वर्ष के छात्र मोहम्मद तारिक और अभिजीत कुमार वर्मा उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में बैडमिंटन मुकाबले में इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था विजेता और सिविल द्वितीय वर्ष की छात्रा अमृता उपविजेता रही।
लंबी कूद में डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के अभिषेक राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियांश राज तिवारी इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान पाया। सिविल द्वितीय वर्ष के छात्र अवजीत वर्मा ने तृतीय मुकाम हासिल किया। 100 मीटर फर्राटा दौड़ में सिविल प्रथम वर्ष के छात्र विपिन वर्मा प्रथम, मैकेनिकल द्वितीय वर्ष के छात्र वंश त्रिपाठी द्वितीय रहे। मैकेनिकल प्रथम वर्ष के छात्र जशीन खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में डिप्लोमा सिविल की टीम ने मैकेनिकल की टीम को हरा दिया। डीआईओएस, बीएसए ने प्रधानाचार्य मोहम्मद अयूब, डॉ.अरुण गुप्ता, अश्वनी अवस्थी आदि के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया। संस्था प्रधान आसिम जफर खान ने आभार जताया। समारोह में डॉ.मोहम्मद नसीम, डॉ. मोहम्मद गयासुद्दीन, खेल प्रभारी इरफान खान, रेहान अली खान, फुरकान अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद फराज खान, मोहम्मद रमजान मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।