Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Sultanpur News
›
VIDEO: कुएं से मिले गोवंश के कटे सिर, ग्रामीणों ने किया राजमार्ग पर 3 घंटे प्रदर्शन, सीओ बोले-पुराने हैं अवशेष, केस दर्ज
{"_id":"687e1485b12a45961801d42d","slug":"video-video-kae-sa-mal-gavasha-ka-kata-sara-garamanae-na-kaya-rajamaraga-para-3-ghata-paratharashana-sao-bl-parana-ha-avashashha-kasa-tharaja-2025-07-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कुएं से मिले गोवंश के कटे सिर, ग्रामीणों ने किया राजमार्ग पर 3 घंटे प्रदर्शन, सीओ बोले-पुराने हैं अवशेष, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: कुएं से मिले गोवंश के कटे सिर, ग्रामीणों ने किया राजमार्ग पर 3 घंटे प्रदर्शन, सीओ बोले-पुराने हैं अवशेष, केस दर्ज
सोमवार को जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मेंहाराम गांव में तब हड़कंप मच गया जब कुएं में लगभग दर्जन भर गोवंशों के कटे सिर मिले। घटना से गुस्साए ग्रामीण आक्रोशित राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। एफआईआर और गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और जाम खत्म किया।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मेंहाराम गांव में सोमवार सुबह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बार्डर पर स्थित कुएं में दर्जन भर गोवंशो के कटे सिर पाए गए। सुनते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और आक्रोशित ग्रामीण टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डफलपुर गांव के पास सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जानकारी पर गोसाईगंज, जयसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में गोकशी को घटनाएं हो रही है। वहीं पुलिस इसे पुराने कंकाल बता रही है। संत आनंद चैतन्य ने बताया कि पहली बात तो हम पर एफआईआर कॉपी दर्ज करके लाकर दे रहे हैं। नामजद तहरीर दिए हैं। उन्होंने हमसे पांच दिन का समय मांगा था मैंने एक दिन बढ़ाकर दिया। हमको 27जुलाई तक मुलजिम गिरफ्तार करके देंगे। आप और उन लोगो को जेल भेजेंगे। हम कार्यवाही से संतुष्ट हैं, 27 तक कार्रवाई नहीं हुई तो मैं जिले में बैठूंगा।
सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुराने अवशेष मिले हैं, एफआईआर पंजीकृत की जा रही है। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएगे उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।