{"_id":"68fc9187f5c69211830eedfb","slug":"video-video-saltanapara-ma-jadaya-na-kaya-paratharashana-2025-10-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video : सुल्तानपुर में जेडीयू ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुल्तानपुर के जेडीयू प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न जनहितैषी मांगों को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गरीबों को सरकार द्वारा आवंटित आवासों के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से 40 साल से रह रही विधवा खालिया बानो के घर का रास्ता बंद कर उत्पीड़न किए जाने का मुद्दा उठाया और तत्काल रास्ता खुलवाने की मांग की।
एक अन्य मांग में होम्योपैथिक अस्पताल को उत्तरी ग्राम सभा से हटाकर सुल्तानपुर मुख्यालय पर स्थापित करने की बात कही गई, ताकि मरीजों को इलाज में सुविधा मिल सके। साथ ही, सुल्तानपुर सांसद का जिला मुख्यालय पर कोई कार्यालय या प्रतिनिधि न होने पर भी चिंता व्यक्त की गई और तत्काल इसकी व्यवस्था कराने की मांग की गई।
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सीनियर सिटीजनों को रेल और बस किराए में छूट देने की वकालत की। उन्होंने यह भी मांग की कि वृद्ध आश्रम को मुख्यालय पर स्थापित किया जाए, क्योंकि वर्तमान में यह अमहट के पास स्थित है, जिससे वृद्धजनों को लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है।
प्रदर्शन में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। बताया गया कि कलेक्ट्रेट, दीवानी, विकास भवन, तिकोनिया और ऑफिसर कॉलोनी जैसी जगहों पर मच्छरों की संख्या बहुत अधिक है, जिससे डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।
संगठन ने प्रशासन से निवेदन किया कि जनहित में उपरोक्त मांगों को तत्काल पूरा किया जाए। चेतावनी दी गई कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अग्रिम कार्रवाई के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।