{"_id":"67ad9f6f31a4fce64f05e787","slug":"video-cleanliness-service-fortnight-on-mahashivratri-in-kashi-sand-taken-from-mahadev-temple","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : काशी में महाशिवरात्रि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, महादेव मंदिर से निकाली रेत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : काशी में महाशिवरात्रि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, महादेव मंदिर से निकाली रेत
महाशिवरात्रि के पूर्व 15 दिवसीय 'स्वच्छता ही सेवा है सफाई ही पूजा है' अभियान के चौथे दिन नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर के तत्वावधान में शीतला घाट स्थित प्राचीन शिवालय में सफाई की गयी।मंच के ज़िला संयोजक शिवम अग्रहरि ने सहयोगी किरण पांडेय के साथ मढ़ी के नीचे स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में श्रमदान किया।सफाई के दौरान मंदिर में भरी रेत को बाहर निकाला।जाले - मकोड़े साफ करने के उपरांत मंदिर को धोया गया।मंदिर में स्थित विग्रहों को गंगाजल से स्नान कराया गया।मां गंगा के जल से अभिषेक करने के साथ चमेली के तेल, पुष्प, विल्व पत्र, धुप, भस्म आदि अर्पित किया गया।रुद्राष्टकं का पाठ किया गया।शिवम ने बताया कि मंदिर में विराजमान प्रथमपूज्य देव गणेश, दो शिवलिंग हैं।एक अन्य विग्रह की पहचान खंडित हो जाने से स्पष्ट नहीं हो पा रहा।महादेव के इस स्वरूप व मंदिर का नाम स्थानीय लोगों से पूछा गया लेकिन जानकारी नहीं हो पायी।अभियान के माध्यम से अस्तित्व खो रहे इन देवालयों की जानकारी सर्वसमाज तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।श्रद्धालुओं से अपील किया कि काशी का कण-कण में शंकर है।तो प्रत्येक शिवलिंग बाबा श्री काशी विश्वनाथ का रोम रोम हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।