Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : Minister Omprakash Rajbhar said in Azamgarh the opposition people are worried we want more to be worried
{"_id":"676c2b0ab7d2386a6609c000","slug":"video-minister-omprakash-rajbhar-said-in-azamgarh-the-opposition-people-are-worried-we-want-more-to-be-worried","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजमगढ़ में बोले मंत्री ओमप्रकाश राजभर, विपक्ष के लोग परेशान, हम चाहते हैं और हों परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजमगढ़ में बोले मंत्री ओमप्रकाश राजभर, विपक्ष के लोग परेशान, हम चाहते हैं और हों परेशान
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र स्थित निरीक्षण भवन में बुधवार को कैबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग, ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया और पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को विभिन्न मंडलों की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी ओमप्रकाश राजभर को दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य यहां के संगठन को बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा, जिला, मंडल और प्रदेश तक मजबूत करना है। हर विधानसभा क्षेत्र से ग्राम सभा, बूथ कमेटी और सेक्टर कमेटी के माध्यम से कम से कम 5000 नेता तैयार करना है। इसके लिए वे बार-बार यहां आकर नेताओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं। निरीक्षण भवन में आसपास के चार-पांच विधानसभा क्षेत्रों के लोग एकत्र होते हैं, जो संगठन को मजबूत करने में मदद कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग परेशान हैं और हम चाहते हैं कि वे और ज्यादा परेशान हों। सपा, कांग्रेस और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने बार-बार पार्टी बदली, लेकिन कभी कोई सवाल नहीं उठाया गया। उन्होंने अपनी पार्टी के दो बार पार्टी बदलने की बात को भी स्पष्ट किया और कहा कि उन्होंने सपा के नेताओं को पलटी मारने का अधिकार नहीं दिया।अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारने की मंशा न होने की बात करते हुए राजभर ने कहा कि वे आजमगढ़ में काम कर रहे हैं और यहां के लोगों के लिए अपना कार्य जारी रखेंगे। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वे हमेशा विवादित बयान देते रहते हैं। राजभर ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न देने से मना किया था और समाजवादी पार्टी ने प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त कर लाखों लोगों का भविष्य खराब किया। उनका आरोप था कि समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब के नाम पर गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं को भी समाप्त कर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।