Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Patna News
›
Bihar Tejashwi's press conference, made a big allegation against the Election Commission!
{"_id":"6911b182cf2f0e8eaf01817c","slug":"bihar-tejashwi-s-press-conference-made-a-big-allegation-against-the-election-commission-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Politics: Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Mon, 10 Nov 2025 03:03 PM IST
Link Copied
पटना के पोलो रोड स्थित आवास पर सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनके साथ राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं। तेजस्वी यादव ने इस दौरान चुनाव आयोग पर कई गंभीर सवाल उठाए और कहा कि “आख़िर चुनाव में सुरक्षा बल केवल भाजपा शासित राज्यों से ही क्यों बुलाए गए हैं?” उन्होंने बताया कि “कुल 208 कंपनियां भाजपा शासित प्रदेशों से आई हैं और 68% पुलिस ऑब्जर्वर भी इन्हीं राज्यों से हैं। अगर सुरक्षा का ही सवाल था तो बंगाल, तमिलनाडु या झारखंड की पुलिस क्यों नहीं बुलाई गई?”
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “हम विकास की बात करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ‘कट्टे’ की बात करते हैं। पता नहीं, वे कौन-सा वेब सीरीज देखकर आए हैं। उन्होंने आपराधिक छवि वाले लोगों के साथ मंच साझा किया, सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा से एयरपोर्ट पर मिलकर पीठ थपथपाई, और अनंत सिंह व हुलास पांडे जैसे बाहुबलियों के लिए प्रचार किया।”
तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने अब तक 171 जनसभाएं की हैं और हर जिले व ब्लॉक में जनता से सीधा संवाद किया है। उनके मुताबिक, “बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। बीते 20 वर्षों के एनडीए शासन ने राज्य को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया है। अब लोग नई दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। 14 नवंबर को हमारी सरकार बनेगी और बिहार एक नया इतिहास रचेगा।”
उन्होंने कहा कि “राज्य में दो उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन सदन में हमने उनसे पूछा कि बिहार किस क्षेत्र में आगे है — कोई जवाब नहीं दे सका।”
तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान कई बड़े वादे भी किए। उन्होंने घोषणा की कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो
14 जनवरी को महिलाओं के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे।
जीविका दीदियों का ब्याज माफ किया जाएगा और उन्हें 30 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से लागू की जाएगी।
किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी।
‘बेटी योजना’ और ‘मां योजना’ शुरू की जाएगी।
हर घर में सरकारी नौकरी के अवसर सृजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा। “14 नवंबर को नतीजे आएंगे, 18 नवंबर को शपथ लेंगे और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा,” तेजस्वी ने कहा।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने पूछा, “उत्तर प्रदेश में दीपावली पर फ्री सिलेंडर देने की गारंटी कहां गई? अब बिहार की जनता ऐसे झूठे वादों में नहीं फंसने वाली है।”
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से यह भी पूछा कि पहले चरण की वोटिंग के चार दिन बाद तक महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या क्यों नहीं बताई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि समस्तीपुर में फर्जी पर्चियां फेंकी गईं, जिससे लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, “गृह मंत्री पटना में डेरा जमाए हुए हैं, अफसरों को बुलाकर निर्देश दिए जा रहे हैं कि कहां गड़बड़ी करनी है, किन लोगों को उठाना है। यह बौखलाहट बताती है कि अब ये लोग जाने वाले हैं।”
तेजस्वी ने चेतावनी दी कि “हमारी पैनी नजर सब पर है। हमें जानकारी उन्हीं अधिकारियों से मिल रही है, जिन्हें ये निर्देश दिए जा रहे हैं।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।