{"_id":"67bda036ea6e71070501c4e3","slug":"video-arun-sneha-and-sakshi-became-winners-in-block-level-spell-bee-competition-in-dadri","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता में अरुण, स्नेहा और साक्षी बने विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता में अरुण, स्नेहा और साक्षी बने विजेता
पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खंड के 70 स्कूलों से 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
बता दें कि सुबह 11 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें कक्षा आठवीं तक वाद-विवाद , वर्तनी , कहानी लेखन और स्पेल बी जबकि कक्षा नौवीं से 12वीं वाद-विवाद , क्वीज ऑन टेंसेज, कहानी और कविता लेखन आदि गतिविधियां करवाई गई। प्रत्येक इवेंट के लिए तीन-तीन निर्णायक सदस्य बनाए गए। प्रतियोगिता डीईओ कृष्णा फोगाट और कार्यकारी बीईओ सज्जन सिंह का मार्गदर्शन रहा। इसमें शिक्षक और डाइट प्रवक्ता शामिल रहे। प्रतियोगिता करीब डेढ़ बजे तक चली और बाद में विजेता घोषित किए गए। विजेताओं को प्राचार्य रामफल ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी रश्मि ने बताया कि वर्तनी प्रतियोगिता में पवन, पूजा, मानवी ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्पेल बी प्रतियोगिता में अरुण, स्नेहा, साक्षी विजेता रहे। वाद-विवाद में निशांत, मधु व केशव ने प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा 6 से 8 कहानी लेखन में खुशी, भारती, प्रेरिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, कक्षा नौवीं से 12वीं कहानी लेखन में चेतन, निकिता ,सोनिका, स्नेहा ने बाजी मारी। कविता लेखन में साक्षी और अंशु ने प्रथम स्थान हासिल किया। वाद विवाद में अमर, मनीष, सानिया व जतिन विजेता बने। वाक्य क्विज में चारू, अनु, रितिक व जीया ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में खंड बीआरपी रश्मि, गायत्री, सरिता, ज्योति रानी की सराहनीय भूमिका रही।
इन थीम पर कराई गई स्पर्धा...
कक्षा आठवीं तक पर्यावरण, मोबाइल फोन, संयुक्त परिवार, कहानी किताबें बनाम नेटवर्क, जंक फूड आदि थीम रही जबकि नौवीं से 12वीं तक भारतीय बनाम पाश्चात्य संस्कृति, आधुनिक तकनीक बनाम मानव संपर्कों का खात्मा, किशोरों में बढ़ती आक्रामकता, कृत्रिम और मानव बुद्धिमता, खुद से दवा लेना आदि रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।