Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : short circuit caused a fire at a bicycle store in Ratia, Fatehabad, goods worth around 15 lakh burnt
{"_id":"679db7c610cbf129fd084ead","slug":"video-short-circuit-caused-a-fire-at-a-bicycle-store-in-ratia-fatehabad-goods-worth-around-15-lakh-burnt","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद के रतिया में शॉर्ट सर्किट से साइकिल स्टोर पर लगी आग, 15 लाख के करीब का सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद के रतिया में शॉर्ट सर्किट से साइकिल स्टोर पर लगी आग, 15 लाख के करीब का सामान जला
रतिया के टोहाना रोड टैक्सी स्टैंड के सामने स्थित एक साइकिल स्टोर में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस आग में लाखों रुपये का साइकिल और एसेसरी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार, सच्चा सौदा डेरा प्रेमी देवराज का बेटा हैप्पी मित्तल "साइकिल स्टोर" के नाम से दुकान चलाता है। रात को दुकान बंद कर घर जाने के कुछ समय बाद, करीब 12:30 बजे, टोहाना रोड पर तैनात चौकीदार ने उसे आग लगने की सूचना दी। जब वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा, तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। आसपास के लोगों की मदद से जैसे ही दुकान का शटर खोला गया, हवा के कारण आग और तेज भड़क उठी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हैप्पी मित्तल ने बताया कि दो दिन पहले ही उसने करीब 3 लाख रुपये का नया साइकिल का सामान मंगवाया था, जबकि पहले से भी लाखों रुपये का माल दुकान में रखा था। इस हादसे में साइकिल, ई-साइकिल, बच्चों की ट्राई साइकिल, टायर और अन्य एसेसरीज समेत करीब 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।