{"_id":"68ce6b6e4051927070091e24","slug":"video-jananayak-janata-party-released-the-list-of-60-new-office-bearers-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: जजपा ने 6 उप-प्रधान, 16 महासचिव और 23 सचिव किए नियुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: जजपा ने 6 उप-प्रधान, 16 महासचिव और 23 सचिव किए नियुक्त
जन जननायक जनता पार्टी ने जिले में 60 नए पदाधिकारियों की जंबो लिस्ट जारी की है। शनिवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमित बूरा व जिला प्रभारी अनिल बालकिया ने नए पदाधिकारियों के नाम का एलान किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जेजेपी लगातार संगठन को विस्तार देने व मजबूत करने की रणनीति पर एकजुट होकर काम कर रही है। 16 उपप्रधान, 16 महासचिव,23 सचिव, एक संगठन सचिव, एक कार्यालय सचिव, एक प्रचार सचिव, एक कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।
वरिष्ठ उपप्रधान पद के लिए शमशेर मात्रश्याम , मुंशीराम बेनीवाल, उपप्रधान पद पर अमरजीत मलिक, ईश्वर लौरा, राजपाल महला, सुभाष बेरवाल, श्रवण बागड़ी, होशियार सिंह, आशुतोष नायक, बलवंत घिराये, राजेश सरपंच, शमशेर ढुल, सतबीर मुगेरिया, सतबीर कसवां, सतपाल पानू, सहदेव सिहाग को नियुक्त किया गया है। प्रधान महासचिव जयसिंह राजली की जिम्मेदारी दी गई है। महासचिव पद पर कृष्ण लितानी, सुरेश नंबरदार, ओमप्रकाश भेरिया, बलजीत सरपंच, पम्मी सरपंच, धर्मबीर खेड़ी, नरेश सहरावत, धर्मसिंह घोसला, रामानंद खटीक, मास्टर बलवान कुंडू, रामप्रकाश शर्मा, दलबीर पानू, वेद अग्रवाल, बाली भाटोल, कुलदीप नंबरदार को नियुक्त किया गया है। सचिव पद पर कमल पानू, प्रकाश ढांडा, सुरेंद्र सिहाग, रतनलाल पंडित, महेंद्र मलिक उमरा, सतपाल मोर, सोमबीर श्योराण, रामफल खानपुर, बलजीत चहल, मोहित अरोड़ा, कृष्ण सिहाग, विरेंद्र रुंडला, रामफल लोहान, ईश्वर नियाणा, सरदार गुरशरण, शमशेर पूनिया, मोहनलाल गोदारा, सुभाष खासा महाजन, योगेश आर्य, साहबराम, मुकेश डुलगच, नंदलाल बेनीवाल, राजकुमार रांगी को नियुक्त किया गया है। जेजेपी जिला संगठन सचिव जितेंद्र भ्याना व कार्यालय सचिव मास्टर रणधीर बल्हारा को नियुक्त किया गया है। प्रचार सचिव गुड्डू लहंगेवाला व कोषाध्यक्ष महाबीर सिहाग को नियुक्त किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।