Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Players are showing their talent on the second day of Kids Athletics Competition in Sonipat
{"_id":"675e93a6e2d35b4052037594","slug":"video-players-are-showing-their-talent-on-the-second-day-of-kids-athletics-competition-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा
सोनीपत के वेस्ट राम नगर स्थित छोटू राम आर्य (सीआरए) महाविद्यालय में पहली हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन लड़कियाें के सभी वर्गों व लड़कों के अंडर- आठ आयु वर्ग के मुकाबले कराए जा रहे हैं। पहली बार हो रही प्रतियोगिता में 11 स्पर्धाएं आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में पांच राज्यों व केंद्र शासित शहर चंडीगढ़ के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर मुख्यअतिथि प्रदेश एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र मलिक ने शिरकत की। सोनीपत एथलेटिक्स फेडरेशन के सचिव विकास गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के साथ केंद्र शासित शहर चंडीगढ़ के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में तीनों वर्ग के लिए अलग स्पर्धाएं कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन करीब 1100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन की प्रतियोगिता में लड़कों के अंडर- आठ व लड़कियाें के अंडर - आठ, 10, 12 आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। ऐसे ही विभिन्न वर्ग की स्पर्धा कराई जाएंगी। अंडर-10 व 12 के लिए 80 मीटर दौड़ में 18 इंच की ऊंचाई रखी गई है।
इन स्पर्धाओं में दिखा रहे खिलाड़ी प्रतिभा -
अंडर-12 आयु वर्ग : 60 मीटर दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद, किड्स जेवलिन, पीछे फेंकना, बॉल फेंकना, 400 मीटर रिले दौड़ व 400 मीटर मिश्रित रिले दौड़।
अंडर-10 आयु वर्ग : 60 मीटर दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, बोर्ड कूद, पीछे फेंकना, बॉल फेंकना, 400 मीटर रिले दौड़ व 400 मीटर मिश्रित रिले दौड़।
अंडर आठ आयु वर्ग : 50 मीटर दौड़, 80 मीटर, 50 मीटर बाधा दौड़, बोर्ड कूद, बॉल फेंकना, 200 मीटर रिले दौड़ व 200 मीटर मिश्रित रिले दौड़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।