{"_id":"68ad7a8804b8476ee6034e0a","slug":"video-bilaspur-dc-inspected-the-road-of-malyavar-panchayat-1200-population-cut-off-from-connectivity-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: मल्यावर पंचायत की सड़क का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, 1200 की आबादी का कटा संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: मल्यावर पंचायत की सड़क का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, 1200 की आबादी का कटा संपर्क
बिलासपुर जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से कई ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस वजह से लोगों की आवाजाही और जरूरी सुविधाओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार ने मल्यावर पंचायत को जोड़ने वाली शहीद सुखराम सड़क का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हिमुडा बोर्ड के निदेशक जितेंद्र चंदेल, बीडीसी सदस्य मधुपाल धीमान और पूर्व प्रधान प्रेम सिंह ने उपायुक्त को बताया कि मार्ग बाधित होने से पंचायत की करीब 1200 की आबादी अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट गई है। खासतौर पर भूस्खलन और मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह बंद है, जिससे लोगों को आवश्यक वस्तुएं व सेवाएं हासिल करने में भारी परेशानी हो रही है। उपायुक्त ने मौके पर हालात का जायजा लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मार्ग की बहाली में समय लगेगा, इसलिए वैकल्पिक सड़क मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की आवाजाही और आपूर्ति प्रणाली में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव के लिए समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि आपात स्थिति में स्थानीय लोगों को तुरंत मदद मिल सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी, अधिशासी अभियंता डीसी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।