मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र के शनीचरा इलाके के जंगलों में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस लूटकांड से जुड़ी है, जिसमें 22 जुलाई को तीन बदमाशों ने एक दंपति को हथियार की बल पर बंधक बनाकर सोने के आभूषण और नकदी लूट ली थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर इन तीनों बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो को गोली लगी है और एक बाइक से गिरकर घायल हुआ है।
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, एक मुखबिर की सूचना पर रिठौरा थाना प्रभारी रामबाबू यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। फिर जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि तीसरा भागते समय बाइक से गिरकर घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: जिले में पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के 94 संदेही राडार पर, बंग्लादेशी होने का संदेह; जांच जारी
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान और आपराधिक इतिहास
घायल बदमाशों की पहचान विकास वाल्मीकि और सौरभ राजावत के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी गिर्राज गुर्जर को मौके पर भागते समय दबोच लिया गया। तीनों को तुरंत जिला अस्पताल मुरैना के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये बदमाश ग्वालियर-चंबल संभाग में लूट, चोरी, हथियारों की तस्करी और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त रहे हैं। इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और प्रत्येक पर ₹10,000 का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें- Damoh News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप; क्रिकेट मैच बना विवाद की वजह!
बड़े नेटवर्क के खुलासे में पुलिस जुटी
पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस गिरोह के तार प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी फैले हो सकते हैं। इनके पास से लूटे गए सामान, हथियारों और अन्य सुरागों की भी तलाश की जा रही है।