Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
The husband first killed his wife by attacking her with a sickle, then committed suicide
{"_id":"68384a5f487688900706b356","slug":"the-husband-first-killed-his-wife-by-attacking-her-with-a-sickle-then-committed-suicide-morena-news-c-1-1-noi1227-3001557-2025-05-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Morena News: पति ने पहले पत्नी को हंसिये से मार-मार कर उतारा मौत के घाट, फिर खुद ने कर ली आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: पति ने पहले पत्नी को हंसिये से मार-मार कर उतारा मौत के घाट, फिर खुद ने कर ली आत्महत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Thu, 29 May 2025 05:43 PM IST
Link Copied
मुरैना में एक पति ने पहले पत्नी पर हंसिया से हमला किया, फिर जहर खा लिया। पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शख्स ने जहर खाने के बाद बेटी को फोन किया। उससे कहा तेरी मां को मार डाला। बेटी ने तुरंत अपनी भाभी को इस बारे में बताया।
मामला खुमानपुरा गांव का है। रामविलास कुशवाहा और उसकी पत्नी सरोज कैलारस क्षेत्र में लीलहर का पुरा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल खुमानपुरा गांव में जमीन बटाई पर लेकर खेती करते थे। दोनों खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहते थे। दोपहर 3 बजे रामविलास शराब पीकर झोपड़ी पर पहुंचा, जहां पत्नी से झगड़ा करने लगा। पत्नी ने जवाब दिया तो तैश में आकर उसने हंसिये से हमला कर दिया।
रामविलास की बड़ी बहू गुड़िया ने बताया कि वारदात के बाद उसने अपनी बड़ी बेटी नंदिनी को फोन किया। लड़खड़ाती आवाज में बताया कि पत्नी को मार दिया है और खुद भी जहर खा लिया है। नंदिनी ने तुरंत गुड़िया को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सरोज के सिर और जबड़े में हंसिए से हमले के कुल छह जख्म थे। जबड़े से हंसिया आर-पार हो गया था। सिर के जख्मों में से दिमाग दिखाई दे रहा था।
सरोज को पहले कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया। एम्बुलेंस बैरियर चौराहे पर जाम में फंस गई। यहां सड़क निर्माण के कारण तीन किलोमीटर का रास्ता सिंगल लेन से चल रहा था। आधे घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहने के कारण सरोज ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
रामविलास और सरोज की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों बेटों और दो बेटियों की शादी हो चुकी है। नाती पोते भी हैं। रामविलास की ससुराल कैलारस के नेपरी गांव में है। रामविलास के भाई दोजी ने बताया इससे पहले दंपती के बीच कभी इस तरह का विवाद नहीं हुआ था। पूरा परिवार इस घटना से हैरान है। भाभी सरोज बेहोश थी और कुछ नहीं बता सकी। इसके चलते विवाद का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं कैलारस थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम ने कहा रामविलास शराब का आदी था और यह कदम उसने नशे की हालत में उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से खून से सना हंसिया और ईंट बरामद की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।