सागर जिले के जैसीनगर वन परिक्षेत्र के बिजौरा बीट अंतर्गत जेरा रोड स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के पास मंगलवार सुबह जंगल में भीषण आग लग गई। आसपास के ग्रामीणों ने जब जंगल से धुआं उठता देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। किसान नरेंद्र डब्बू आठिया ने भी आग लगने की जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सूखे पत्तों को हटाकर आग को फैलने से रोका गया, लेकिन तब तक छोटे और मझोले पेड़ों को काफी नुकसान पहुंच चुका था। नरेंद्र डब्बू आठिया ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे उन्होंने आग देखी और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। आग लगभग दो एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति द्वारा लापरवाही से फेंकी गई बीड़ी से आग लगी होगी।
ये भी पढ़ें; आग से जले पत्नी और बेटे के बाद बुजुर्ग की भी मौत, शिवरात्रि के दिन गैस रिसाव में 11 झुलसे थे
सतर्कता बरतें, जंगल बचाएं
गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। नागरिकों से अपील है कि यदि आप खेतों या जंगलों से गुजर रहे हैं, तो बीड़ी-सिगरेट या जलती हुई कोई भी वस्तु इधर-उधर न फेंकें। आपकी थोड़ी सी सावधानी बड़े नुकसान से बचा सकती है।
Next Article
Followed