मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति चीतों को पानी पिलाते हुए नजर आ रहा है। इस व्यक्ति की पहचान ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हो गई है। वीडियो में दिख रहा है कि सत्यनारायण गुर्जर चीतों को काफी नजदीक से पानी पिला रहा है, जबकि वन्य जीव के साथ इस प्रकार के संपर्क को नियमों के खिलाफ माना जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो में कूनो राष्ट्रीय उद्यान की निगरानी टीम का एक सदस्य सीटों को पतीले में पानी पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह चीते मित्र..COME COME बोलकर चीतों को बुलाता है और सभी चीते उसके पास आकर पानी पीने लगते हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वन विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को नियमों का उल्लंघन करने के कारण नौकरी से हटा दिया है।
पढ़ें पूरा मामला-
जंगल में चीतों को परात में पानी पिलाया, आवाज देते ही शावकों के साथ आई ज्वाला, हैरान कर देंगी तस्वीरें
वन विभाग ने कहा है कि यह वन्य जीव संरक्षण और सुरक्षा के नियमों के खिलाफ है। वन विभाग ने कहा है कि वन्य जीव के साथ किसी भी तरह का इंटरेक्शन प्रतिबंधित है। हालांकि यह कार्य मानवीय उद्देश्य से किया गया था, लेकिन नियमों के उल्लंघन के कारण यह बड़ा मुद्दा बन गया। वन विभाग अब इस मामले की गहरी जांच कर रहा है और अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि कूनो अभ्यारण पार्क में चीते हाल में ही लाए गए हैं और यहां उनका संरक्षण किया जा रहा है। यह पार्क वन्य जीवों की संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है और यहां पर वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार के संपर्क को प्रतिबंधित किया गया है। विशेषज्ञ का मानना है कि चीते एक संवेदनशील प्रजाति है और इनसे जुड़े नियमों का उल्लंघन उनके लिए नुकसानकारी हो सकता है।