Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sidhi News Uncontrolled car wreaks havoc outside Sidhi MP house MP narrowly escapes
{"_id":"67c9570be12ee32794072e79","slug":"car-entered-mps-house-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2696750-2025-03-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: सीधी सांसद के घर के बाहर बेकाबू कार का कहर, बाल-बाल बचे एमपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: सीधी सांसद के घर के बाहर बेकाबू कार का कहर, बाल-बाल बचे एमपी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Thu, 06 Mar 2025 03:33 PM IST
Link Copied
सीधी जिले में बुधवार रात करीब 11 बजे सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के निवास के बाहर अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब एक बेकाबू कार ने उनकी बाउंड्रीवॉल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सांसद जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। घटना इतनी भयानक थी कि टक्कर की तेज आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग घबरा गए।
सांसद डॉ. मिश्रा ने बताया कि वे बाउंड्रीवॉल के पास खड़े होकर आमजन से संवाद कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कार लहराती हुई आई और दीवार से जा टकराई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे में था और लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी चालक का मेडिकल परीक्षण कराया और उसके खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज करने की बात कही।
सांसद ने जताई नाराजगी, ट्रैफिक व्यवस्था पर उठाए सवाल
इस घटना के बाद सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सीधी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यातायात प्रभारी रीता त्रिपाठी को शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, हादसे के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी यातायात अधिकारी को घटना की खबर तक नहीं थी। यह शहर की लचर व्यवस्था को दर्शाता है। सांसद ने कहा कि सीधी में आए दिन जाम की समस्या रहती है और शराब के नशे में वाहन चलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त किया जाए और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सांसद की सख्त प्रतिक्रिया के बाद अब जनता की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।