{"_id":"67c71786908969c52f059907","slug":"video-of-t208-tigress-and-her-companions-goes-viral-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2691780-2025-03-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: संजय टाइगर रिजर्व में मॉर्निंग वॉक पर निकले पांच बाघ, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: संजय टाइगर रिजर्व में मॉर्निंग वॉक पर निकले पांच बाघ, वीडियो हुआ वायरल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Tue, 04 Mar 2025 08:55 PM IST
Link Copied
संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार सुबह 11 बजे शेयर किया गया, जिसमें एक बाघिन के साथ चार बाघ सड़कों पर बेफिक्र घूमते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह बाघिन T28 है, जो अपनी ममता और देखभाल के लिए प्रसिद्ध है। खास बात यह है कि उसके साथ मौजूद चार बाघों में से दो उसके पालक शावक हैं। दरअसल, डेढ़ साल पहले एक दर्दनाक हादसे में इन शावकों की मां की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। मां के गुजर जाने के बाद T28 ने इन अनाथ शावकों को अपनाया और उन्हें अपनी संतान की तरह पाला। इस अनोखे रिश्ते की वजह से लोग T28 को शावकों की 'मौसी' कहकर पुकारते हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस घटना को प्राकृतिक संतुलन और बाघों के सामाजिक व्यवहार का एक शानदार उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो बताता है कि किस तरह वन्यजीव भी रिश्तों को समझते हैं और एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही वन्यजीव प्रेमियों ने इसे खूब सराहा और T28 की ममता को सलाम किया। संजय टाइगर रिजर्व का यह अनोखा दृश्य न केवल बाघ संरक्षण के महत्व को दर्शाता है, बल्कि लोगों को वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश भी देता है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगलों में शांति बनाए रखें और इन खूबसूरत जीवों को उनके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रहने दें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।