Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Mobile reached Lateri jail of Vidisha, photos and videos of Iftar party went viral
{"_id":"67ed4e0800c55325af050024","slug":"photos-and-videos-of-iftar-party-held-in-lateri-jail-went-viral-on-social-media-collector-ordered-an-investigation-vidisha-news-c-1-1-noi1226-2791936-2025-04-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: लटेरी जेल में हुई इफ्तार पार्टी के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: लटेरी जेल में हुई इफ्तार पार्टी के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Wed, 02 Apr 2025 08:53 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाली लटेरी जेल के रमजान माह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है, जिसमें इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इफ्तार पार्टी से कोई गुरेज नहीं है लेकिन जेल में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में उक्त वायरल वीडियो के पश्चात विदिशा कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रमजान माह में आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी का है जो कि लगभग 8 दिवस पूर्व का बताया जा रहा है। जिसमें किसी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें बकायदा कैदियों के लिए दस्तरखान बिछाकर उन्हें इफ्तार भी कराया गया, लेकिन नियम विरुद्ध जेल के अंदर प्रतिबंधित मोबाइल डिवाइस ले जाकर फोटो-वीडियो खींचे गए। इसे लेकर जेल की सुरक्षा व्यवस्था व कैदियों की निजता के हनन पर प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं।
उक्त मामले में विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराई जा रही है। मै निश्चित रूप से कहना चाहूंगा कि जेल की सुरक्षा की प्राथमिकता है और सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच कराई जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जेलों के अंदर इफ्तार का आयोजन कोई नया नहीं है बल्कि इसके पूर्व में भी जेलों के अंदर कई तरह के आयोजन होते हुए आए हैं। जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों की निजता को दृष्टिगत रखते हुए मोबाइल वा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जेल में ले जाकर तस्वीर या वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। संबंधित लोगों के द्वारा उक्त कृत्य को अंजाम देकर जेल के नियमों का उल्लंघन किया गया है,जो नहीं किया जाना चाहिए था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।