कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव देवशन और बाबरिया में देर रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली। वारदात के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। वहीं, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने सबसे पहले देवशन गांव में धावा बोला। यहां ई-मित्र, गैस एजेंसी, कपड़ा और किराना सहित कुल पांच दुकानों के शटर तोड़कर चोर भीतर घुसे और कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। चोरों ने लैपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी और नकदी सहित अन्य आवश्यक उपकरण चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने बाबरिया गांव पहुंचकर वहां भी दो दुकानों को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर मौके से निकल गए।
देवशन स्थित ई-मित्र केंद्र के संचालक लोकेश योगी ने बताया कि सुबह जब दुकान खोली तो शटर टूटे मिले और अंदर रखा लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी व नकदी गायब थी। आसपास की दुकानों में भी इसी तरह चोरी की गई, जिससे कुल नुकसान लाखों रुपये में बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Today: राजस्थान में ठंड और कोहरे के बाद मावठ की एंट्री, कई जिलों में बारिश की संभावना
घटना की सूचना मिलते ही हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकानदारों से जानकारी ली और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू किया।
थानाधिकारी जनमेजा राम ने बताया कि देवशन और बाबरिया में दुकानों में चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और शीघ्र खुलासे की मांग की है।