जिले की गोगाथला पंचायत के मालीखेड़ा गांव में आज सुबह एक केलुपोश रसोईघर में अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में केलुपोश छत जलकर नीचे गिर गई, वहीं सिलेंडर के फटने से जोरदार धमाका होने पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि मकान में रहने वाली महिला खेत पर काम कर रही थी, जिससे वह बच गई।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र में कल से भव्य पंचकल्याणक महोत्सव, होंगे विविध धार्मिक अनुष्ठान; जानें सबकुछ
गोगाथला सरपंच छोगालाल सालवी ने बताया कि गांव के बीच स्थित भैंरूजी बावजी मन्दिर के पास गांव की बुजुर्ग महिला राजीबाई (60) पत्नी मदनलाल धोबी के केलुपोश मकान में अचानक गैस की टंकी धधक गई, जिससे रसोई से आग की लपटें उठने लगीं और बाद में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मोहल्लावासी मौके पर पहुंचे और पानी डालकर बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
घटना में राजी बाई के घर में रखे कई लोगों के प्रेस कपडे़ भी जल गए इसके साथ ही घर में रखा सामान और केलुपोश छत के गिरने से करीब 80-90 हजार का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने पंचायत से पीड़िता को आर्थिक मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।