{"_id":"68835dc992ed7964290a4bf9","slug":"video-opa-rajabhara-bl-jal-ka-saugdhaka-kharab-ha-ta-janaparatana-thha-jamamathara-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"ओपी राजभर बोले- जिले की सड़कें खराब हैं... तो जनप्रतिनिधि जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ओपी राजभर बोले- जिले की सड़कें खराब हैं... तो जनप्रतिनिधि जिम्मेदार
यूपी के अंबेडकरनगर में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुंचे। यहां उन्होंने जहांगीरगंज निवासी हाल ही में दिवंगत वरिष्ठ शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कानपुर में मंत्री के धरना प्रदर्शन और अधिकारियों द्वारा नेताओं की अनदेखी पर उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी कलम फंसा कर कार्य नहीं कर सकता। यदि कोई नेता या मंत्री निजी स्वार्थ के लिए दबाव बनाता है और उसका काम नहीं होता तो यह उसकी कमजोरी है। सार्वजनिक हित में सही कार्य बाधित नहीं होते।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में दंगे, कर्फ्यू और अराजकता आम बात थी। लेकिन, वर्तमान योगी सरकार के शासन में प्रदेश में कानून का राज है। रेलवे स्टेशनों पर पहले गंदगी और चूहों का बोलबाला था, अब उनका सौंदर्यीकरण हो चुका है। एक्सप्रेसवे और सड़कें बन रही हैं। प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यदि किसी जिले में एक-दो सड़कें खराब हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित जनप्रतिनिधियों की है। उन्हें चाहिए कि मुख्यमंत्री, मंत्री या अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराएं।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि धनबल और बाहुबल रोकने के लिए ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जनता के माध्यम से होना चाहिए। दिसंबर 2024 में प्रधानमंत्री से मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जनता से कराने की मांग रखी गई थी। मुख्यमंत्री से इस विषय पर तीन-चार बार वार्ता हो चुकी है। यह प्रक्रिया केंद्र सरकार के अधीन है। इसके लिए लोकसभा व राज्यसभा में कानून पारित होना आवश्यक है। हम चाहते हैं कि चुनाव समय से हों और प्रक्रिया पूरी तरह से जन आधारित हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।