{"_id":"6953a09d90c7c21dae0aa238","slug":"video-amatha-ka-vakasa-ma-mal-ka-patathara-sabta-haaa-varashha-2025-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ वर्ष 2025","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ वर्ष 2025
अमेठी में वर्ष 2025 जिले का इतिहास विकास के लिहाज से यादगार रहा। साल समाप्त होते-होते जिले को कई बड़ी सौगातें मिलीं। इससे आमजन की सुविधाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और परिवहन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नए आयाम जुड़े।
तिलोई क्षेत्र में करीब 300 करोड़ की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज अंतिम चरण में पहुंच गया है। यहां एमबीबीएस और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के साथ आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। इससे जिले के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल रही है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में करीब 225 करोड़ की लागत से नई पुलिस लाइन का निर्माण पूरा हुआ। साथ ही 177 करोड़ की लागत से जिला जेल भी तैयार हो गई है।
करीब 15 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद 40 करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक कलेक्ट्रेट भवन में प्रशासनिक कार्य शुरू हो चुका है। इससे फरियादियों को एक ही परिसर में विभिन्न विभागों की सेवाएं मिलने लगी हैं। शिक्षा क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई। डायट भवन, आईटीआई, इंटर कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों के नए भवन तैयार हुए, जिनका लाभ आगामी सत्र में विद्यार्थियों को मिलेगा। सड़क और परिवहन व्यवस्था में राष्ट्रीय राजमार्ग 931, 931ए और 930 के चौड़ीकरण का कार्य तेज गति से आगे बढ़ा।
इसके साथ रिंग रोड, रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास जैसी परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अर्बन आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 20 बेड वार्ड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 5 बेड वार्ड बनाए गए। बीमारियों की जांच के लिए पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना भी इसी वर्ष हुई। परिवहन क्षेत्र में अमेठी डिपो को नई बसें मिलीं, वहीं रेलवे स्टेशनों के विस्तार और आधुनिकीकरण की प्रक्रिया ने भी रफ्तार पकड़ी। वर्ष 2025 ने जिले के विकास को नई दिशा दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।