{"_id":"69721d8e39eceb06e70f62e3","slug":"video-amatha-ma-rajagara-mal-ma-845-yavao-ka-pajakaranae-519-abhayarathaya-ka-haaa-sakashhatakara-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी में रोजगार मेले में 845 युवाओं का पंजीकरण, 519 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी में रोजगार मेले में 845 युवाओं का पंजीकरण, 519 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार
अमेठी में जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडोरामा शक्तिमान व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में बृहस्पतिवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ। मेले का उद्देश्य 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा। दोपहर दो बजे तक 845 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इसके बाद देर शाम तक चली साक्षात्कार प्रक्रिया में 519 युवाओं का चयन परीक्षण किया गया। सफल अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया की सूचना मोबाइल संदेश के माध्यम से देने की व्यवस्था की गई है।
रोजगार मेले में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, गुरुग्राम, अयोध्या, भदोही सहित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से कुल 16 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इनमें वाहन निर्माण, विद्युत उपकरण, वस्त्र और मोबाइल निर्माण क्षेत्र से जुड़ी नामी कंपनियां शामिल रहीं। कंपनियों ने आईटीआई, डिप्लोमा और अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का पंजीकरण कर उनकी योग्यता के अनुसार साक्षात्कार लिया।
मेले में युवकों के साथ-साथ युवतियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। हालांकि आयु मानक पूरे न होने के कारण कुछ अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ा।
मत्तेपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा होने के बावजूद आयु सीमा अधिक बताए जाने पर आवेदन स्वीकार नहीं हुआ। पूरे हरिलाल गांव की रीता ने फरीदाबाद स्थित मोबाइल निर्माण इकाई में आवेदन किया है और उन्हें साक्षात्कार की सूचना मिलने की उम्मीद है। गांव की कांति देवी हाईस्कूल उत्तीर्ण होने के बाद रोजगार की तलाश में पहुंचीं, लेकिन न्यूनतम आयु मानक पूरा न होने पर उन्हें भी लौटना पड़ा।
हैदरगढ़, बाराबंकी निवासी शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि वह वर्तमान में राजस्थान की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं और बेहतर वेतन की संभावना को देखते हुए नई कंपनी में आवेदन किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ इकाई प्रमुख राजेंद्र सांखे ने किया। समापन अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख मनोज कुमार झा ने प्रतिभागी कंपनियों के प्रतिनिधियों को एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मूंज से बने गमले भेंट कर सम्मानित किया। इंडोरामा प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन का भरोसा जताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।